अमेरिका में सोसाइटी फॉर साइंस की अध्यक्ष व सीईओ माया अजमेरा को हाल ही में अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल किया गया है। साइंस न्यूज़ की कार्यकारी प्रकाशक, भारतीय अमेरिकी माया को शिक्षा, कला, उद्योग, नीति, अनुसंधान एवं विज्ञान से जुड़े 269 अन्य लोगों के साथ सोसाइटी में चुना गया है।
सोसाइटी फॉर साइंस ने बयान में बताया कि माया अजमेरा ने इससे पहले ग्लोबल फंड फॉर चिल्ड्रेन (जीएफसी) की स्थापना की थी। यह एक गैर-लाभकारी संगठन है जो दुनिया के कमजोर बच्चों और युवाओं के साथ काम करने वाले समुदाय आधारित अभिनव संगठनों में निवेश करता है।
माया ड्यूक यूनिवर्सिटी और विश्वविद्यालय के सैनफोर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में भी सेवाएं दे चुकी हैं। वह जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के पॉल एच. नित्जे स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज (एसएआईएस) में विजिटिंग स्कॉलर और प्रोफेशनल लेक्चरर रही हैं। वह इंटरनेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम में फैकल्टी भी हैं।
माया अजमेरा को 2020 में राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड पब्लिक सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यह पुरस्कार उन्हें विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के बारे में लोगों की समझ बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
माया इकोइंग ग्रीन, किड्स इन नीड ऑफ डिफेंस, सिबली मेमोरियल हॉस्पिटल, जॉन्स हॉपकिन्स मेडिसिन और नॉर्थ कैरोलिना स्कूल ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स फाउंडेशन की बोर्ड मेंबर भी हैं।
इसके अलावा वह एस्पेन इंस्टीट्यूट में हेनरी क्राउन फ़ेलोशिप, इकोइंग ग्रीन फ़ेलोशिप, विलियम सी. फ्राइडे फ़ेलोशिप फ़ॉर ह्यूमन रिलेशंस और रोटरी इंटरनेशनल ग्रेजुएट फ़ेलोशिप भी प्राप्त कर चुकी हैं।
उन्होंने ब्रायन मावर कॉलेज और एम.पी.पी. ड्यूक यूनिवर्सिटी के सैनफोर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी से पढ़ाई की है। अजमेरा की शादी डेविड हट्ज़लर हॉलैंडर जूनियर से हुई है, जो एडुसी, मस्त्रियानी एंड शाउमबर्ग कंपनी में पार्टनर हैं।
अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने पर अजमेरा ने कहा कि वह अन्य प्रमुख व्यक्तियों के साथ अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने पर सम्मानित महसूस कर रही हैं। हम अपनी दुनिया के सामने आने वाले कुछ सबसे गंभीर मुद्दों के समाधान के लिए अकादमी के सदस्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।