भारतीय सेना की मेजर जैसमीन चट्ठा ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (UNMISS) में देश का नाम रोशन किया है। वह ऐसी पहली महिला बन गई हैं, जिसने दक्षिणी सूडान में यूएन के वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान भारतीय टुकड़ी की परेड का नेतृत्व किया। समारोह में भारतीय शांति सैनिकों को प्रदान किए गए प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक को भी मेजर जैस्मीन ने ही ग्रहण किया।
Take a bow, #India 🇮🇳! Exactly 1,171 of your finest sons & daughters have received @UN medals for their vital #UNMISS work in Upper Nile, #SouthSudan. Major Jasmine Chattha and a couple of her female colleagues tell us more about their experiences: https://t.co/DqLZYMrnCm #A4P pic.twitter.com/cG1qQwthJf
— UNMISS (@unmissmedia) January 12, 2023
दक्षिण सूडान के अपर नाइल स्टेट (Upper Nile) में आयोजित विशेष पुरस्कार समारोह में संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनात भारत के 1,171 शांति सैनिकों को असाधारण सेवा के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया। समारोह का प्रमुख आकर्षण महिला शान्तिरक्षक मेजर जैसमीन चट्ठा रहीं, जिन्होंने पहली बार इन्फ़ैंटरी, इंजीनियर्स और मेडिकल स्टाफ़ के बड़े से दल की परेड का नेतृत्व किया।