Skip to content

अंधेरे आसमान के अद्भुत रंग देखने हैं तो भारत के पहले डार्क स्काई रिजर्व का रुख करिए

डार्क स्काई रिजर्व वह इलाका होता है जहां लाइट पॉल्यूशन यानी प्रकाश प्रदूषण नहीं होता। रिजर्व के आसपास कई तरह के प्रतिबंध लागू हैं। इंसानों को यहां तेज प्रकाश का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। यहां आपको पूरी तरह अंधेरा मिलता है जो आसमान को निहारने के अनुभव को अनोखा और मजेदार बनाता है।

Photo by Denise Jans / Unsplash

रात के आसमान में सितारों को निहारना अगर आपको रोमांचित करता है तो भारत का लद्दाख आपको बुला रहा है। भारत का बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है लद्दाख। अब इसे हर ट्रैवलर की बकेट लिस्ट में शामिल करने के लिए एक और कारण मिल गया है। यहां भारत का पहला डार्क स्काई रिजर्व बनकर तैयार है। इसका नाम हानले डार्क स्काई रिजर्व (Hamle Dark Sky Reserve) है।

अगर आप हानले का सफर करने की योजना बना रहे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखिएगा कि रिजर्व के अंदर किसी भी तरह के कृत्रिम प्रकाश की अनुमति नहीं दी जाएगी। Photo by Denise Jans / Unsplash

डार्क स्काई रिजर्व वह इलाका होता है जहां लाइट पॉल्यूशन यानी प्रकाश प्रदूषण नहीं होता। रिजर्व के आसपास कई तरह के प्रतिबंध लागू हैं। इंसानों को यहां तेज प्रकाश का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। यहां आपको पूरी तरह अंधेरा मिलता है जो आसमान को निहारने के अनुभव को अनोखा और मजेदार बनाता है। आइए बताते हैं इस डार्क स्काई रिजर्व के बारे में और ये भी कि आप यहां तक कैसे पहुंच सकते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest