रात के आसमान में सितारों को निहारना अगर आपको रोमांचित करता है तो भारत का लद्दाख आपको बुला रहा है। भारत का बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है लद्दाख। अब इसे हर ट्रैवलर की बकेट लिस्ट में शामिल करने के लिए एक और कारण मिल गया है। यहां भारत का पहला डार्क स्काई रिजर्व बनकर तैयार है। इसका नाम हानले डार्क स्काई रिजर्व (Hamle Dark Sky Reserve) है।
डार्क स्काई रिजर्व वह इलाका होता है जहां लाइट पॉल्यूशन यानी प्रकाश प्रदूषण नहीं होता। रिजर्व के आसपास कई तरह के प्रतिबंध लागू हैं। इंसानों को यहां तेज प्रकाश का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। यहां आपको पूरी तरह अंधेरा मिलता है जो आसमान को निहारने के अनुभव को अनोखा और मजेदार बनाता है। आइए बताते हैं इस डार्क स्काई रिजर्व के बारे में और ये भी कि आप यहां तक कैसे पहुंच सकते हैं।