भारतीय मूल की कनाडाई सिख मिशेल चावला को कनाडा काउंसिल फॉर आर्ट्स का निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नामित किया गया है। कनाडा के विरासत मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने यह ऐलान किया। चावला साइमन ब्रॉल्ट की जगह लेंगी। उनका कार्यकाल 26 जून से अगले पांच साल के लिए होगा।
Congratulations to Michelle Chawla on being appointed Director and CEO of the Canada Council for the Arts for a term of five (5) years.https://t.co/7ZU6rmrGCq@CanadaCouncil
— Canadian Heritage (@CdnHeritage) May 8, 2023
📸 Christian Lalonde pic.twitter.com/YANICV8lnF
प्रेस के लिए जारी बयान में कहा गया है कि मिशेल रणनीतिक, कला एवं सार्वजनिक मामलों के लिए परिषद में महानिदेशक की भूमिका निभाएंगी। वह संचार, रणनीतिक योजना, अंतर्राष्ट्रीय समन्वय और सांस्कृतिक कूटनीति जैसे तमाम कार्यों में सहयोग करेंगी।
मिशेल चावला 1995 में कनाडा काउंसिल में शामिल हुई थीं। उन्होंने तीन लंबे दशकों तक सेवा की है। इस दौरान उन्होंने काउंसिल में कई वरिष्ठ पदों पर काम किया। इसमें कॉर्पोरेट सचिव, सामरिक पहल की निदेशक, यूनेस्को के कनाडाई आयोग की महासचिव और कला सेवाओं की प्रमुख शामिल हैं। उन्हें कला व संस्कृति नीति, कार्यक्रम विकास, इक्विटी, कॉर्पोरेट प्रशासन, अंतर्राष्ट्रीय जुड़ाव और सांस्कृतिक संबंध आदि में अनुभव प्राप्त है।
कनाडाई हैरिटेज के मंत्री ने कहा कि मिशेल चावला का प्रभावशाली नेतृत्व और कनाडाई काउंसिल फॉर द आर्ट्स में अनेक वरिष्ठ भूमिकाओं का अनुभव उन्हें इस पद के योग्य बनाता है। मुझे खुशी है कि वह कनाडा काउंसिल में निदेशक और सीईओ की भूमिका निभाएंगी।
समाचार विज्ञप्ति में कहा गया है कि पंजाबी होने के नाते चावला ऐसे माहौल में काम करने के लिए उत्सुक हैं जहां कला और संस्कृति के माध्यम से सभी आवाजें सुनी जाती हैं और उनका सम्मान किया जाता है। चावला ने कार्लेटन विश्वविद्यालय से संचार में डिग्री हासिल की है।
कनाडा काउंसिल फॉर द आर्ट्स एक सार्वजनिक कला निधि है। यह कनाडाई कलाकारों और कला संगठनों को अनुदान एवं सेवाएं प्रदान करती है। 11 सदस्यीय बोर्ड इसका संचालन करता है।
#Canada Council for Arts #Michelle Chawla #canadaindian #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad