दुनिया में फुटबॉल के दीवानों की कमी नहीं है लेकिन मूल रूप से भारत के केरल की रहने वाली नाजी नौशी की बात ही अलग है। पांच बच्चों की मां नाजी ने अपने चहेते फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी का कतर में होने वाले फीफा विश्व कप में आखिरी मैच देखने के लिए ऐसा कदम उठाया कि दीवाने भी हैरान रह गए हैं। वह केरल से कतर तक के सफर पर निकल पड़ी हैं, और वह भी अपनी जीप में।
34 साल की नाजी एक हाउसवाइफ हैं। उन्हें घूमने और व्लॉगिंग का शौक है। उन्होंने अपनी महिंद्रा थार जीप से पिछले महीने केरल के कुन्नूर से 3000 किमी की अपनी यात्रा शुरू की है। वह कोच्चि, कोयंबटूर, बेंगलुरू और सोलापुर होते हुए मुंबई पहुंच चुकी हैं। उनका कहना है कि मुंबई से वह अपनी जीप लेकर जहाज के रास्ते ओमान जाएंगी। उसके बाद UAE, बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब होते हुए आखिर में 10 दिसंबर तक उनकी कुवैत पहुंचने की योजना है।