Skip to content

अमेरिका के इस प्रतिष्ठित आयोग की अध्यक्ष बनीं कल्पना कोटागल

राष्ट्रपति बाइडेन ने 1 अप्रैल 2022 को कल्पना कोटागल को अमेरिकी समान रोजगार अवसर आयोग (ईईओसी) का आयुक्त नामित किया था। उनके आयोग में शामिल होने से पांच सदस्यीय पैनल में डेमोक्रेटिक बहुमत हो गया है।

अमेरिकी समान रोजगार अवसर आयोग की शपथ लेते हुए कल्पना कोटागल। फोटो एक्स @USEEOC

नागरिक अधिकार एवं रोजगार वकील कल्पना कोटागल ने अमेरिकी समान रोजगार अवसर आयोग (EEOC) के आयुक्त के रूप में शपथ ली है। पिछले महीने सीनेट में 47 के मुकाबले 49 वोटों से उनके पांच साल के कार्यकाल के लिए पुष्टि की गई थी।

राष्ट्रपति बाइडेन ने 1 अप्रैल 2022 को कल्पना को नामित किया था। उनके आयोग में शामिल होने से पांच सदस्यीय पैनल में डेमोक्रेटिक बहुमत हो गया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कल्पना के आने से एक पक्षपातपूर्ण गतिरोध टूट गया है जिसने एजेंसी की कार्रवाई को धीमा कर दिया था।

ब्लूमबर्ग के अनुसार डेमोक्रेटिक बहुमत वाले ईईओसी को अब कई नियामक और मुकदमेबाजी से निपटने में मदद मिलने की उम्मीद है जैसे कि गर्भावस्था आवास और नियोक्ता भुगतान डेटा रिपोर्ट आदि। इसके अलावा बड़ी कंपनियों और संगठनों में भेदभाव का सामना कर रहे कामगारों की समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा।

कोटागल ने बयान में कहा कि वह एक नया अध्याय शुरू करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हैं। यह उनके अनुभव को लागू करने का एक अविश्वसनीय अवसर है।  उन्होंने कहा कि आयोग के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं।

ईईओसी में नियुक्ति से पहले कोटागल कोहेन मिल्स्टीन में भागीदार और कंपनी की नियुक्ति व विविधता समिति की अध्यक्ष थीं। उन्होंने रोजगार और नागरिक अधिकारों के मुकदमे में महिलाओं और अन्य हाशिए पर रहने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने नागरिक अधिकार अधिनियम के शीर्षक VII, समान वेतन अधिनियम, अमेरिकी विकलांगता अधिनियम और परिवार व चिकित्सा अवकाश अधिनियम और वेतन संबंधी मुद्दों की पैरवी की हैं।

कोहेन मिल्स्टीन से पहले कोटागल ने नौवें सर्किट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ अपील्स के बेट्टी बिन्न्स फ्लेचर के लिए कानूनी क्लर्क का काम किया है। वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में मॉरिस के. उडाल स्कॉलर रही हैं। इसके अलावा वह पेंसिल्वेनिया स्कूल ऑफ लॉ विश्वविद्यालय से जेम्स विल्सन फेलो भी रहीं।

Comments

Latest