कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में रहने वाली चिकित्सक जसमीत कौर बैंस ने कैलिफोर्निया असेंबली से चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। जसमीत कौर कैलिफोर्निया से चुनी जाने वाली पहली भारतीय मूल की सिख महिला बन गई हैं। वह गैर-लाभकारी संस्था बेकर्सफील्ड रिकवरी सर्विसेज में चिकित्सा निदेशक हैं जो व्यसन से पीड़ित वयस्कों का इलाज करती है।

जानकारी के मुताबिक केर्न काउंटी में 35वीं असेंबली डिस्ट्रिक्ट के लिए डेमोक्रेट बनाम डेमोक्रेट की लड़ाई में जसमीत ने अपने प्रतिद्वंद्वी लेटिसिया पेरेज पर शुरुआत में ही बढ़त हासिल कर ली थी। केर्न काउंटी चुनाव वेबसाइट के अनुसार वह 10,827 मत यानी 58.9 प्रतिशत वोट लेकर दौड़ में आगे रहीं जबकि पेरेज को 7,555 मत (41.1 प्रतिशत) वोट ही मिल पाए।