Skip to content

जोनिता गांधी के सुरों पर झूमेगा US, बनेंगी अनिरुद्ध के वर्ल्ड टूर का हिस्सा

भारतीय-कनाडाई गायिका जोनिता गांधी जानेमाने संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर के अमेरिकी संगीत कार्यक्रम ‘वन्स अपॉन ए टाइम’ टूर का हिस्सा बनेंगी। इस टूर के तहत 31 मार्च से 15 अप्रैल तक अमेरिका में शो आयोजित होंगे।

एक म्यूजिकल शो में गायिका जोनिता गांधी। Photo : Joelle Polisky

भारतीय-कनाडाई गायिका जोनिता गांधी जाने-माने संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर के अमेरिका में होने वाले म्यूजिक फेस्टिवल ‘वन्स अपॉन ए टाइम’ टूर में अपने जलवे दिखाएंगी। जोनिता संगीत की दुनिया में एक उभरता सितारा हैं। वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा और विभिन्न संगीत शैलियों व भाषाओं में गाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने भारतीय संगीत की जानीमानी हस्तियों के साथ संगीत कार्यक्रम किए हैं। यूट्यूब पर भी उनके फैन फॉलोअर्स की बड़ी संख्या है।

भारत के जानेमाने म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान के साथ जोनिता गांधी (बीच में)। Photo : Joelle Polisky

एक कलाकार के तौर पर जोनिता ने भारतीय संगीत की हस्तियों सोनू निगम, ए.आर. रहमान, अनिरुद्ध रविचंदर, सलीम-सुलेमान और अमित त्रिवेदी सहित कई बड़े कलाकारों के साथ मंच साझा किया है। वह अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईआईएफए अवार्ड्स) और यूट्यूब फैनफेस्ट सहित प्रमुख संगीत समारोहों और कार्यक्रमों का हिस्सा बन चुकी हैं।

संगीत के प्रति अपनी प्रतिभा और जुनून के साथ जोनिता गांधी अनिरुद्ध ‘वन्स अपॉन ए टाइम’ टूर में अपनी गायकी से चार चांद लगाने जा रही हैं। जोनिता कहती हैं, मैं अनिरुद्ध और अन्य सभी प्रतिभाशाली संगीतकारों, गायकों और डांसरों के साथ ‘वन्स अपॉन ए टाइम’ टूर में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं। दक्षिण फ्लोरिडा में स्थित प्रमुख राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्माता और प्रोडक्शन कंपनी काश पटेल प्रोडक्शंस (केपीपी) के सीईओ काश पटेल कहते हैं, अनिरुद्ध के वर्ल्ड टूर के अमेरिकी चरण में भी जोनिता भी गाएंगी, इससे मैं बेहद खुश हूं।

‘वन्स अपॉन ए टाइम’ टूर के तहत 31 मार्च को वाशिंगटन डीसी के ईगलबैंक एरिना, 1 अप्रैल को नेवार्क न्यूजर्सी के प्रूडेंशियल सेंटर, 7 अप्रैल को टेक्सस के डलास स्थित कर्टिस कलवेल सेंटर, 9 अप्रैल को अटलांटा जीए के गैस साउथ एरिना, 14 अप्रैल को सिएटल डब्ल्यूए के एंजल ऑफ़ द विंड्स एरिना और 15 अप्रैल को ओकलैंड सीए के ओकलैंड एरिना में संगीत कार्यक्रम होंगे।

जोनिता गांधी मूल रूप से नई दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने 2 स्टेट्स, किल दिल, हैपी न्यू ईयर जैसी हिट फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी हैं। अनिरुद्ध रविचंदर भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे अधिक मांग वाले संगीतकार और निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने मुख्य रूप से तमिल सहित विभिन्न भाषाओं में 150 से अधिक गीतों की रचनाएं की हैं। इनमें हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली के गीत भी शामिल हैं।

काश पटेल प्रॉडक्शन (केपीपी) के बारे में बताएं तो इसकी स्थापना 2016 में हुई। काश पटेल के नेतृत्व में ए.आर. रहमान, मीका सिंह, कुमार शानू, अलका याग्निक, श्रेया घोषाल, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, सुनिधि चौहान, बादशाह, आस्था गिल, सोनू निगम जैसे कई जानेमाने गायक जुड़े हैं।

Comments

Latest