Skip to content

भारतीय मूल की अमेरिकी एक्ट्रेस मिंडी कलिंग को नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स

नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स पदक अमेरिकी सरकार द्वारा कलाकारों, कला संरक्षकों और समूहों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। व्हाइट हाउस ने मिंडी के बारे में कहा कि हास्य से ओत-प्रोत मिंडी कलिंग का काम टेलीविजन, फिल्म और किताबों के जरिए लोगों को प्रेरित करता है।

मिंडी एमी नॉमिनेटेड लेखिका, निर्माता, निर्देशक और एक्ट्रेस हैं। (फोटो Facebook)

'मिंडी कलिंग' के नाम से मशहूर भारतीय-अमेरिकी वेरा मिंडी चोकलिंगम को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथों सम्मानित किया जाएगा। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मिंडी को राष्ट्रपति 2021 का नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स पदक प्रदान करेंगे।

नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स पदक अमेरिकी सरकार द्वारा कलाकारों, कला संरक्षकों और समूहों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। अमेरिका में कला को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देने वाले और अपनी विशिष्ट उपलब्धियों से दूसरों को प्रेरित करने वाले लोगों और संगठनों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

2021 के राष्ट्रीय पदक विजेताओं की सूची जारी करते हुए व्हाइट हाउस ने मिंडी के बारे में कहा कि हास्य से ओत-प्रोत मिंडी कलिंग का काम टेलीविजन, फिल्म और किताबों के जरिए लोगों को प्रेरित करता है। देश भर में महिलाओं और लड़कियों के अनुभवों का दर्शाता है। बता दें कि 24 जून 1979 को जन्मी मिंडी कलिंग के मां-बाप भारत के मूल निवासी हैं। मिंडी एमी नॉमिनेटेड लेखिका, निर्माता, निर्देशक और एक्ट्रेस हैं। वह न्यूयॉर्क टाइम्स की सबसे अधिक बिकने वाली लेखिका भी रही हैं।

मिंडी ने हुलु ओरिजनल कॉमेडी सीरीज 'द मिंडी प्रोजेक्ट' बनाई थी और अभिनय भी खुद किया था। मिंडी एमी पुरस्कार जीत चुके एनबीसी के शो द ऑफिस में अपनी अदाकारी के लिए भी मशहूर हैं। उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्म 'इनसाइड आउट' सहित कई ब्लॉकबस्टर एनिमेटेड कॉमेडी फिल्मों में अपनी आवाज दी है। नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो नेवर हैव आई एवर का सह-निर्माता और सह-लेखिका भी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है।

नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स पदक के अन्य विजेताओं में जूडिथ फ्रांसिस्का बाका, फ्रेड आइचनर, जोस फेलिसियानो, ग्लेडिस नाइट, जूलिया लुइस ड्रेफस, एंटोनियो मार्टोरेल कार्डोना, जोन शिगेकावा, ब्रूस स्प्रिंगस्टीन, वेरा वैंग, द बिली हॉलिडे थिएटर और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक्स इन डांस शामिल हैं। 2021 की नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल के विजेताओं में रिचर्ड ब्लैंको, जोहनेट्टा बेटश कोल, वाल्टर इसाकसन, अर्ल लुईस, हेनरिटा मान, एन पैटचेट, ब्रायन स्टीवेन्सन, एमी टैन, तारा वेस्टओवर, कोलसन व्हाइटहेड और नेटिव अमेरिका कॉलिंग हैं।

Comments

Latest