Skip to content

भारतवंशी सीईओ जयश्री ने कहा, आव्रजन कानून में बदलाव की जरूरत

सिलिकॉन वैली की क्लाउड नेटवर्किंग कंपनी अरिस्टा नेटवर्क्स की भारतीय-अमेरिकी अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयश्री वी. ने कहा कि अमेरिकी आव्रजन प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण है और इसमें बदलाव की जरूरत है।

जयश्री वी उल्लाल

सिलिकॉन वैली की क्लाउड नेटवर्किंग कंपनी अरिस्टा नेटवर्क्स की भारतीय-अमेरिकी अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयश्री वी उल्लाल को हाल ही में फोर्ब्स ने अमेरिका की 100 सबसे सफल और सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल किया है। जयश्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अमेरिका के आव्रजन कानूनों की वजह से भारतीयों के सामने आने वाली चुनौतियों पर बात की।

Photo by mana5280 / Unsplash

जयश्री ने कहा था कि अमेरिकी आव्रजन प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण है और इसमें बदलाव की जरूरत है। स्थायी निवास वीज़ा के अनुमोदन में लगने वाला समय 5, 10 और 15 साल तक हो चुका है। एक पेशेवर व्यक्ति के कामकाजी जीवन में इतने साल बहुत मायने रखते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest