भारतीय मूल के जगदीश चुघ और श्रीलंका की संथाना सेलवेंद्र को वर्ष 2022 का सीनियर अचीवर्स अवार्ड दिया गया है। विक्टोरिया के गवर्नर डेसौ ने कोलिन ब्रूक्स एमपी और बाल संरक्षण व परिवार सेवाओं के मंत्री के साथ मिलकर इस साल के विक्टोरियन सीनियर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किए।
Today the Governor & Howard hosted the 2021 & 2022 Victorian Senior of the Year Awards, recognising senior Victorians who generously share their skills and time, to help our State flourish. Thank you, and congratulations to all the award recipients @COTAVictoria pic.twitter.com/AwWB5j5LGr
— Governor of Victoria (@VicGovernor) October 26, 2022
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन विक्टोरियाई लोगों को सम्मानित करता है जिनकी करुणा और उदारता राज्य को मजबूत और निष्पक्ष बनाती है। चगदीश चंदर चुघ (77) को सीओटीए सीनियर अचीवर्स अवार्ड दिया गया है। चुघ 15 साल पहले ऑस्ट्रेलिया आए थे और यहां के विन्धम इलाके में पहले से सक्रिय वरिष्ठ भारतीय समूहों के साथ काम करने लगे। वह अपना ज्ञान और समय देकर समुदाय के दूसरे लोगों की मदद करते हैं।