Skip to content

अमेरिकी रिएलिटी टीवी के 'बिग ब्रदर' बने जग बैंस, पहले सिख विनर ने बनाए कई रिकॉर्ड

भारतीय मूल के जग बैंस बिग ब्रदर सीजन 25 में पहुंचने वाले अकेले सिख प्रतियोगी थे। कैलीफोर्निया की एक गैस ट्रक कंपनी के मालिक जग बैंस ने बिग ब्रदर 25 में इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए।

भारतीय मूल के सिख जग बैंस ने रिएलिटी टीवी शो बिग ब्रदर 25 जीत लिया है। फोटो फेसबुक

भारतीय मूल के सिख जग बैंस अमेरिका में रिएलिटी टीवी के बिग ब्रदर बन गए हैं। उन्होंने मशहूर टीवी रिएलिटी शो बिग ब्रदर के 25वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। शो के इतिहास में पहली बार कोई सिख इसका विनर बना है।

25 साल के जग बैंस और 27 वर्षीय मैट क्लोट्ज के बीच फाइनल में कड़ा मुकाबला हुआ। आखिर में बाजी जग के हाथ लगी। जग बैंस बिग ब्रदर सीजन 25 में पहुंचने वाले अकेले सिख प्रतियोगी थे। कैलीफोर्निया की एक गैस ट्रक कंपनी के मालिक जग बैंस ने बिग ब्रदर 25 में इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए।

जग बैंस ने एक ही सीज़न में सात वीटो जीतकर रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने कुल 10 प्रतियोगिताएं जीतकर भी रिकॉर्ड बनाया। जग बैंस बिग ब्रदर के इतिहास में लगातार दो घरेलू प्रमुख प्रतियोगिताओं को जीतने वाले पहले प्रतियोगी हैं।

फाइनल मुकाबले में नतीजों से पहले जग और मैट को स्पीच देने के लिए बुलाया गया था। जग ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने किस तरह अकेले ही ब्लू, फ्लेसिया और अन्य प्रतिभागियों को घर से बाहर कर दिया। मैट ने भी बिग ब्रदर हाउस में अपने सफर को याद किया और लोगों के साथ अपने रिश्तों के बारे में बताया।

जग और मैट के बीच कड़ी टक्कर थी। पूर्व प्रतिभागियों को मंच पर बुलाकर वोट करने के लिए कहा गया। इसके बाद जूरी मेंबर्स ने वोट किया। इसमें बाजी जग बैंस के हाथ लगी। उन्होंने इस जीत के साथ बिग ब्रदर के इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड कायम कर दिया है। विजेता के रूप में उन्हें ट्रॉफी, 7,50,000 डॉलर के अलावा प्रसिद्धि भी मिली है।

Comments

Latest