भारत की सरगम कौशल ने 63 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज अपने नाम कर लिया है। 21 साल के बाद यह ताज फिर से भारत के सिर पर सजा है। अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड 2021 शायलिन फोर्ड ने शनिवार शाम वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित समारोह में मुंबई की मिसेज कौशल को इस साल के लिए मिसेज वर्ल्ड का ताज पहनाया।
इस प्रतियोगिता में मिसेज पोलिनेशिया फर्स्ट रनर-अप और मिसेज कनाडा सेकेंड रनर-अप रहीं। मिसेज इंडिया पेजेंट की तरफ से रविवार को आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर विजेता की घोषणा की गई। इसमें कहा गया कि लंबा इंतजार खत्म हुआ, 21 साल बाद हम ताज वापस ले आए हैं। जीत के बाद मिसेज कौशल ने कहा कि 21 साल बाद यह ताज फिर भारत के सिर पर सजा है। मैं बहुत उत्साहित हूं। लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड।