हिमालय की वादियां यूं ही नहीं लुभातीं, इन राष्ट्रीय उद्यानों की बात ही अलग है
हिमालय की वादियां प्रकृति प्रेमियों को बार-बार लुभाती हैं। यहां की वनस्पतियों और जीव-जंतुओं के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे ही कुछ कुदरती नजारों का दीदार करने की ख्वाहिश रखते हैं तो हिमालय के इन क्षेत्रों में जरूर आएं।