जेब ढीली करने पर भारत के इन ठिकानों पर मिलेगा अनलिमिटेड मजा
आज के जमाने में तो महंगे पर्यटन स्थल सैलानियों की शान-ओ-शौकत से जुड़ गए हैं। यही कारण है कि वे ऐसे ठिकाने तलाशते हैं जहां हर हाल में शानदार पल गुजारे जा सकें, भले ही खर्च ज्यादा हो जाए। इस लिहाज से भारत में कई ठिकाने बेहद खास हैं।