भारतीय छात्र विवेक गुरव ने ब्रिटेन की सड़कों की सफाई के लिए एक अनूठा अभियान चलाया है। इसे प्लोगिंग नाम दिया गया है, यानी जॉगिंग के साथ कूड़ा-कचरा बीनना। दक्षिण पूर्व इंग्लैंड की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद विवेक अब तक ब्रिटेन में 420 मील की जॉगिंग करके 120 प्लोगिंग अभियान चला चुके हैं। उनके मिशन से 180 देशों के वॉलिंटियर्स जुड़े हैं।
Congratulations to @vcgurav on winning the @PointsofLight Award for his efforts to make Bristol city litter-free.
— UK in Mumbai 🇬🇧🇮🇳 (@UKinMumbai) July 19, 2022
Vivek has brought his 'plogging' initiative from @PunePloggers to Bristol and is inspiring the community to take action on #ClimageChange. https://t.co/ao9ZNeypV4 pic.twitter.com/k2Cy3B0tl1
विवेक मूल रूप से भारत के पुणे शहर के हैं। उनका प्लोगिंग अभियान स्वीडन से प्रेरित है जहां लोगों को अपनी गलियों की साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाता है। यह जानना भी दिलचस्प है कि विवेक ने 2018 में पुणे शहर में 'पुणे प्लोगर्स' नाम से समूह बनाया था। उस वक्त इस समूह से 10 हजार लोग जुड़े थे। इन लोगों ने तीन साल में 10 लाख किलोग्राम से अधिक कचरा बीना था।