भारतीय मूल की सिख किरण कौर गिल को यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटीज (DHS) की धार्मिक विश्वास आधारित सिक्योरिटी एडवाइजरी काउंसिल में नामित किया गया है। उनसे पहले भारतीय-अमेरिकी समुदाय से चंद्रू आचार्य को इसमें शामिल किया जा चुका है।
सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDEF) की कार्यकारी निदेशक किरण कौर गिल अमेरिका के 25 प्रतिष्ठित धार्मिक नेताओं की समिति में एकमात्र हिंदू हैं। सिख-अमेरिकी समुदाय की पैरवी करने वाले वाशिंगटन स्थित इस संगठन में किरण कौर नीति, अनुसंधान, शिक्षा, नागरिक जुड़ाव और युवा नेतृत्व से संबंधित कार्यक्रमों का जिम्मा संभालती हैं।