भारतीय मूल की शास्ती कॉनराड को वॉशिंगटन स्टेट डेमोक्रेट्स का अध्यक्ष चुना गया है। हाल ही में हुई पुनर्गठन बैठक एवं अधिकारी चुनाव कार्यक्रम के दौरान इस पर मंजूरी की मुहर लगाई गई। कॉनराड न केवल अमेरिका में स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष का पद संभालने वाली पहली दक्षिण एशियाई और भारतीय अमेरिकी महिला हैं बल्कि वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेट्स की अध्यक्ष चुनी जाने वाली सबसे कम उम्र की और पहली अश्वेत महिला भी हैं।
वॉशिंगटन स्टेट डेमोक्रेट्स की अध्यक्ष बनने के बाद शास्ती कॉनराड ने कहा कि मैं राज्य पार्टी प्रमुख के रूप में वाशिंगटन डेमोक्रेट्स की कामयाबी को आगे ले जाने का अवसर पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं हर समुदाय के डेमोक्रेटिक नेता के साथ मिलकर काम करना चाहती हूं ताकि पार्टी को जमीन पर मजबूती से खड़ा कर सकूं और हर मतदाता से परिवारिक रिश्ता जोड़ सकूं।