Skip to content

इसलिए मिली भारतीय मूल की शास्ती को वॉशिंगटन स्टेट डेमोक्रेट्स की कमान

शास्ती कॉनराड ने 2008 में तत्कालीन सीनेटर बराक ओबामा के प्राइमरी कैंपेन के लिए फील्ड ऑर्गनाइजर के रूप में राजनीतिक करियर शुरू किया था। इसके बाद वह तीन अन्य राष्ट्रपति अभियानों के लिए काम कर चुकी हैं। 2020 तक उन्होंने सीनेटर बर्नी सैंडर्स के सरोगेट्स के नेशनल डायरेक्टर के रूप में सेवाएं दी थीं।

भारतीय मूल की शास्ती कॉनराड को वॉशिंगटन स्टेट डेमोक्रेट्स का अध्यक्ष चुना गया है। हाल ही में हुई पुनर्गठन बैठक एवं अधिकारी चुनाव कार्यक्रम के दौरान इस पर मंजूरी की मुहर लगाई गई। कॉनराड न केवल अमेरिका में स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष का पद संभालने वाली पहली दक्षिण एशियाई और भारतीय अमेरिकी महिला हैं बल्कि वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेट्स की अध्यक्ष चुनी जाने वाली सबसे कम उम्र की और पहली अश्वेत महिला भी हैं।

वॉशिंगटन स्टेट डेमोक्रेट्स की अध्यक्ष बनने के बाद शास्ती कॉनराड ने कहा कि मैं राज्य पार्टी प्रमुख के रूप में वाशिंगटन डेमोक्रेट्स की कामयाबी को आगे ले जाने का अवसर पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं हर समुदाय के डेमोक्रेटिक नेता के साथ मिलकर काम करना चाहती हूं ताकि पार्टी को जमीन पर मजबूती से खड़ा कर सकूं और हर मतदाता से परिवारिक रिश्ता जोड़ सकूं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest