अमेरिका में अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों में भारतीय मूल की सांसद प्रमिला जयपाल की बहन सुशीला जयपाल ने भी दावेदारी कर दी है। सुशीला ने ओरेगॉन राज्य से कांग्रेस में पहुंचने के लिए अपना चुनावी अभियान शुरू किया है।
ओरेगॉन में काउंटी कमिश्नर रह चुकी सुशीला को उम्मीद है कि वह लंबे समय से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे डेमोक्रेटिक नेता अर्ल ब्लूमेनॉयर की जगह लेंगी और इलाके को नया नेता देंगी।
भारत में जन्मी सुशीला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमें कांग्रेसी ब्लूमेनॉयर की विरासत को आगे बढ़ाने, एमएजीए विचारकों के साथ खड़े होने और अपने मूल्यों से समझौता किए बिना समुदाय के लिए काम करने के वास्ते वाशिंगटन में एक प्रगतिशील चैंपियन की जरूरत है। इसी उद्देश्य से मैंने कांग्रेस के लिए दावेदारी करने का निश्चय किया है।
पूर्व एडवोकेट सुशीला जयपाल ने कांग्रेस के लिए अपनी चुनावी दौड़ शुरू करने से पहले राज्य के मल्टनोमाह काउंटी कमिश्नर बोर्ड से इस्तीफा भी दे दिया है। वाशिंगटन के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रमिला जयपाल ने भी अपनी बहन सुशीला की दावेदारी का समर्थन किया है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में मल्टनोमाह काउंटी कमीशन में उत्तर और पूर्वोत्तर पोर्टलैंड का प्रतिनिधित्व करने से पहले सुशीला जयपाल ने विभिन्न गैर-लाभकारी संस्थाओं के बोर्ड में काम करते हुए लगभग दो दशक बिताए हैं। जयपाल की परवरिश भारत, सिंगापुर और इंडोनेशिया में हुई है। उन्होंने पेंसिल्वेनिया के स्वर्थमोर कॉलेज से अर्थशास्त्र में पढ़ाई की है।
सुशीला ने कहा कि भले ही राजनीति में उन्होंने पांच साल से कम समय बिताया हो, लेकिन काउंटी आयुक्त के रूप में उनकी उपलब्धियां और आयुक्त के रूप में समुदाय के नेताओं के साथ उनका रिश्ता अहम है। इसी रिश्ते को आगे ले जाने के लिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है।