भारतीय मूल के निवेश विशेषज्ञ जितेश गढ़िया को बैंक ऑफ इंग्लैंड के कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया है। ब्रिटेन सरकार की ओर से मंगलवार को इस नियुक्ति की घोषणा की गई। जितेश को इनवेस्टमैंट बैंकिंग और आर्थिक सेवाओं का 25 साल से भी अधिक का अनुभव है। जितेश के साथ कोर्ट में दो गैर-कार्यकारी निदेशकों को भी नामित किया गया है।
बैंक ऑफ इंग्लैंड में जितेश गढ़िया को बड़ी भूमिका, कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स में हुए शामिल
जितेश गढ़िया को इनवेस्टमैंट बैंकिंग और आर्थिक सेवाओं का 25 साल से भी अधिक का अनुभव है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने कहा कि उम्मीद है कि कोर्ट को लॉर्ड जितेश गढ़िया, सबाइन चामर्स और टॉम श्रॉपशायर के अनुभवों का लाभ मिलेगा और हम मजबूती के रास्ते पर बढ़ेंगे।
