भारतीय मूल की मुस्कान जांगड़ा को मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया 2022 का ताज पहनाया गया। चंडीगढ़ में जन्मी मुस्कान जांगड़ा के अभिभावक उस समय ही ऑस्ट्रेलिया आ गए थे, जब वह 11 साल की थीं। उनके पैरंट्स शुरुआत में दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के एक ग्रामीण समुदाय बॉर्डरटाउन में बस गए।
Indian-origin doctor Muskan Jangra wins Miss India Australia 2022 title | @SBSPunjabi @SBSHindi @MuskanJangra113 @rajsuritraining @rajsuri https://t.co/8P2MynxjDg
— Miss India Australia (@MissIndiaAus) January 16, 2023
मुस्कान ने कहा कि मैंने मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया 2022 में इसलिए हिस्सा लिया क्योंकि मेरा विश्वास था कि यह मुझ जैसी युवा लड़कियों के लिए दो खूबसूरत देशों का बेमिसाल सांस्कृतिक संगम दिखाने का परफेक्ट प्लेटफॉर्म है। मुस्कान ने अपनी प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा बॉर्डरटाउन से ही हासिल की है। उन्होंने 2022 में एडिलेड यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।