Skip to content

मिलिए 'द लास्ट विक्टिम' के भारतीय-अमेरिकी निर्देशक नवीन छठपुरम से

नवीन का जन्म भारत के कोयंबटूर में हुआ और परवरिश शिकागो में। इसी साल मई महीने में नवीन ने अपने निर्देशन करिअर की शुरुआत 'द लास्ट विक्टिम' से की है। इस फिल्म में रॉन पर्लमैन, राल्फ इनसन और अली लार्टर ने काम किया है।

भारतीय-अमेरिकी फिल्मकार नवीन छठपुरम को हमेशा से ही नियो-वेस्टर्न थ्रिलर्स ने आकर्षित किया है। वह इसी तरह की फिल्में देखते हुए बड़े हुए और जल्द उन्हें इस बात का अहसास हो गया कि ऐसी फिल्मों की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि एक अच्छी पटकथा को फिल्म बनाने वाला कैसे ट्रीट करता है, किस तरह से अभिनेताओं का चयन करता है और उसके मूल को कितना बचाए रख पाता है।

नवीन का जन्म भारत के कोयंबटूर में हुआ और परवरिश शिकागो में। इसी साल मई महीने में नवीन ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत 'द लास्ट विक्टिम' से की है। इस फिल्म में रॉन पर्लमैन, राल्फ इनसन और अली लार्टर ने काम किया है। फिल्म समाज के नियम-मूल्यों से अलग जीवन की नैतिकता और मानवता पर विचार करती है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest