भारतीय अमेरिकी जोहैब जो कादरी ने ऑस्ट्रियन सिटी काउंसिल में नौवें जिले से चुनावी जीत हासिल की है। यहां पिछले सप्ताह रनऑफ चुनाव हुए थे। कादरी काउंसिल के लिए चुने जाने वाले पहले मुस्लिम हैं। उन्होंने 51 प्रतिशत वोट पाने के साथ लिंडा गुरेरो को मात दी।
जोहैब कादरी अगले साल छह जनवरी को पद की शपथ लेंगे। वह काउंसिल सदस्य केथी टोवो की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। बता दें कि पिछले महीने हुए आम चुनाव में इस सीट पर किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले थे। इसमें कादरी के खाते में 30 प्रतिशत और गुरेरो के खाते में 22 प्रतिशत वोट आए थे। इसी के चलते 14 दिसंबर को रनऑफ चुनाव कराने का फैसला किया गया था।