Skip to content

कैलिफोर्निया के असेंबली चुनाव के लिए दर्शना ने ठोकी दावेदारी, जानें इन्हें

दर्शना पटेल ने कहा कि अप्रवासी की बेटी होने के नाते मैंने अमेरिकी सपने को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष किया है। मैं जानती हूं कि अप्रवासी परिवारों को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मैं सुनिश्चित करना चाहती हूं कि हर व्यक्ति को सफल होने का अवसर मिले।

दर्शना पटेल

भारतीय मूल की अमेरिकी दर्शना पटेल अगले साल होने वाले कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली के चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेंगी। 48 वर्षीय रिसर्च साइंटिस्ट दर्शना ने डिस्ट्रिक्ट 76 से मैदान में उतरने का ऐलान किया है। नॉर्थ काउंटी की इस सीट से अभी ब्रायन माइशेन विधायक हैं, जिनका कार्यकाल 2024 में पूरा होने जा रहा है।

दर्शना पटेल ने दावेदारी का ऐलान करते हुए कहा कि अप्रवासी की बेटी होने के नाते मैंने अमेरिकी सपनों को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष किया है। मैं जानती हूं कि अप्रवासी परिवारों को कैसी कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

दर्शना ने आगे कहा कि मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि हर व्यक्ति को सफल होने का अवसर मिले। मैं एक वैज्ञानिक, स्कूल बोर्ड मेंबर और सामाजिक नेता होने के अपने अनुभव के जरिए लोगों के जीवन में बदलाव लाने की कोशिश करूंगी।

दर्शना इससे पहले पोवे यूनिफाइड बोर्ड में रह चुकी हैं। उन्होंने उस वक्त प्रतिनिधित्व किया था, जब आर्थिक बदइंतजामी और आपराधिक गतिविधियों की वजह से जिले की हालत खराब थी। साल 2020 में दर्शना फिर से पोवे यूनिफाइड बोर्ड में चुना गया।

दर्शना सैन डिएगो काउंटी स्कूल बोर्ड एसोसिएशन की प्रेसिडेंट और कैलीफोर्निया में एशियन और पैसिफिक आइलैंडर अमेरिकन मामलों पर आयोग में भी रह चुकी हैं। उन्होंने रैंचो पेनास्किटोस प्लानिंग बोर्ड, रैंचो पेनास्किटोस टाउन काउंसिल, पार्क विलेज एलिमेंट्री स्कूल पीटीए और एजुकेशन फाउंडेशन बोर्ड में कार्यकारी पदों पर भी जिम्मेदारियां संभाली हैं।

दर्शना सैन डिएगो में अपने पति और तीन बेटियों के साथ रहती हैं। उन्होंने बायोकेमिस्ट्री से बीए और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के ओक्सिडेंटल कॉलेज से बायोफिजिक्स में पीएचडी की डिग्री हासिल की है।

Comments

Latest