भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट जूली ए. मैथ्यू ने टेक्सास के फोर्ट बेंड काउंटी में लगातार दूसरी बार न्यायधीश के रूप में शपथ ली है। उन्होंने रिपब्लिकन एंड्रयू डॉर्नबर्ग को हराकर 1,23,116 वोटों से यह पद हासिल किया। वह फोर्ट बेंड काउंटी कोर्ट के नंबर 3 की पीठासीन न्यायधीश के रूप में अगले चार साल की अवधि तक जज रहेंगी।
मैथ्यू केरल के थिरुवल्ला की मूल निवासी हैं और फिलाडेल्फिया में पली-बढ़ी हैं। उन्हें बीते दिनों कासरगोड में भीमनडी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पद की शपथ दिलाई गई। मैथ्यू ने चुनाव जीतने के बाद फेसबुक पोस्ट में कहा था कि मैं इस यात्रा के दौरान जुड़े हर समर्थक, मेरे लिए प्रार्थना करने वाले हर शख्स और प्रत्येक मतदाता की आभारी हूं।