भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक स्वाति वार्ष्णेय एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही हैं। वह धरती से 42.5 किमी की ऊंचाई पर समताप मंडल से स्काइडाइविंग करने का प्रशिक्षण ले रही हैं। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हुईं तो चार रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली महिला होंगी। उनकी योजना 2025 में इस मिशन को अंजाम देने की है।
Hera Rising is an unprecedented global live event of the first ever stratospheric balloon jump from the edge of space done by a woman that is set to break current world records. Paragon is excited to be the prime contractor on this mission! pic.twitter.com/usL7kQ3sNS
— Paragon Space Development Corporation (@ParagonSDC) August 29, 2023
स्वाति वार्ष्णेय राइजिंग यूनाइटेड के हेरा प्रोजेक्ट द्वारा चयनित तीन उम्मीदवारों में से एक हैं, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करता है। संगठन के अनुसार अगर स्वाति 2025 में स्काइडाइव करती हैं तो वह चार रिकॉर्ड तोड़ेंगी। ये रिकॉर्ड हैं- सबसे ज्यादा ऊंचाई से 1.1 किमी तक बिना सहारे के गिरना, सबसे लंबे समय तक मुक्त गिरावट को सहन करना, 264 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिना किसी सहायता ध्वनि अवरोध को तोड़ना और एक किमी से अधिक की उच्चतम चालक दल वाले गुब्बारे की सवारी करना।
स्वाति वार्ष्णेय के बारे में बताएं तो उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सामग्री विज्ञान में पीएचडी की है। उन्हें ऊर्ध्वाधर फ्री फॉल में महारत हासिल है। वह अब तक 1,200 से अधिक छलांग लगा चुकी हैं। इस पहले महिला मिशन में स्वाति के अलावा लातीनी मूल की एलियाना रॉड्रिक्वेज़ और डायना वैलेरिन जिमेनेज़ शामिल हैं। इस परियोजना के तहत स्कूलों में शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन करके लड़कियों की विज्ञान व प्रौद्योगिकी में रुचि बढ़ाना भी शामिल है।
स्काई डाइविंग में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय वार्ष्णेय ने कहा कि यह एक शौक की तरह शुरु हुआ था। मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जो पूरी तरह अलग हो। मेरी यह तलाश कभी न खत्म होने वाली यात्रा बन चुकी है।