Skip to content

9 साल की समेधा ने फहराया मेधा का परचम, बनीं सबसे प्रतिभाशाली छात्रा

समेधा ने 76 देशों के 15,300 छात्रों के साथ वर्ष 2021-22 की परीक्षा दी थी। अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (सीटीवाई) ने समेधा को ‘वर्ल्ड्स ब्राइटेस्ट स्टूडेंट’ के तौर पर नामित किया है। वह न्यू यॉर्क में बैटरी पार्क सिटी स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा हैं।

समेधा सक्सेना, जिन्होंने दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली छात्रा का खिताब पाया (चित्र साभार : सोशल मीडिया)

9 वर्ष की भारतीय अमेरिकी छात्रा समेधा सक्सेना ने अपनी मेधा का परचम फहराया है। अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (सीटीवाई) ने समेधा को ‘वर्ल्ड्स ब्राइटेस्ट स्टूडेंट’ के तौर पर नामित किया है। वह न्यू यॉर्क में बैटरी पार्क सिटी स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा हैं।

मेधावी विद्यार्थियो की सूची में शामिल होने वाले होनहार छात्र और यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी (चित्र साभार : सोशल मीडिया)

सीटीवाई ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ छात्रों की पहचान करने और उनकी शैक्षणिक क्षमताओं को आंकने के लिए कक्षा 4 के स्तर की परीक्षा का आयोजन किया था। विश्वविद्यालय के मुताबिक समेधा ने 76 देशों के 15,300 छात्रों के साथ वर्ष 2021-22 की परीक्षा दी। इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों में से 27 प्रतिशत ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें एसएटी (स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट), एसीटी, स्कूल और कॉलेज एबिलिटी टेस्ट लिया गया। क्वॉलिफाई करने वाले विद्यार्थियों में समेधा सबसे कम उम्र की रहींं। परीक्षा के समय समेधा 8 वर्ष की थीं।

सीटीवाई के कार्यकारी निदेशक डॉ. एमी शेल्टन ने समेधा को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के सीखने के प्रति प्रेम और उनके युवा जीवन में अब तक के संचित ज्ञान का सम्मान है। एक रोमांचक भविष्य इन बच्चों का इंतजार कर रहा है। हमें भरोसा है कि बच्चे अपनी क्षमता का इस्तेमाल अपने जुनून को संवारने, सपने पूरे करने और समाज को उसका लाभ पहुंचाने के लिए करेंगे।

समेधा के अलावा एक अन्य भारतीय-अमेरिकी छात्रा नताशा पेरियानयागम को सीटीवाई की तरफ से 'दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली' छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया था। नताशा ने लगातार दूसरे साल ये खिताब अपने नाम किया है। न्यू जर्सी में फ्लोरेंस एम गॉडिनियर मिडल स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा नताशा ने 2021 में जब परीक्षा दी थी, तब वह कक्षा 5 की छात्रा थीं। नताशा के माता-पिता चेन्नै से ताल्लुक रखते हैं। नताशा को डूडल बनाने और जेआरआर टोलकिन के उपन्यास पढ़ने का शौक है।

नई दिल्ली के नौ वर्षीय आर्यवीर कोचर भी प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में शामिल हैं। रघुबीर सिंह जूनियर मॉडर्न स्कूल के छात्र आर्यवीर को कथित तौर पर 'भव्य सम्मान' मिला।

Comments

Latest