अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर पवित्रा प्रभाकर को अमेजन रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पवित्रा को यह पुरस्कार नकारात्मक यूजर अनुभवों को कम करने वाला टूल डिजाइन करने के लिए मिला है।
पवित्रा प्रभाकर कंसास यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, हालांकि अध्ययन के लिए अवकाश पर रहकर वर्तमान में राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन में कार्यक्रम निदेशक की भूमिका निभा रही हैं। कंसास यूनिवर्सिटी ने एक बयान में बताया कि पवित्रा प्रभाकर अमेजन का यह पुरस्कार प्राप्त करने वालों 75 लोगों में से एक हैं।