भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के पुख्ता संकेत दिए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन को दूसरा कार्यकाल न मिलने का भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वह ऐसी 'नई नेता' बन सकती हैं जो अमेरिका को एक नई दिशा में ले जा सकती हैं। अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनाव नवंबर 2024 में होना है।
It’s time for a new generation.
— Nikki Haley (@NikkiHaley) January 21, 2023
It’s time for new leadership.
And it’s time to take our country back.
America is worth the fight—and we’re just getting started. pic.twitter.com/L93Q6WirzD
दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रही हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं अभी भी प्रस्ताव पर काम कर रही हूं। वैसे भी मैं यहां ऐसी कोई घोषणा नहीं करूंगी। उन्होंने कहा कि जब आप राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे होते हैं तो आप दो चीजों को देखते हैं। पहला, क्या मौजूदा हालात नए नेतृत्व को आगे बढ़ाते हैं? दूसरा यह है कि क्या मैं वह व्यक्ति हूं जो वह नई नेता बन सकती हूं। हमें एक नई दिशा में जाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि मैं वह नेता बन सकती हूं।