मिलिए माला गांवकर से जिन्होंने सबसे बड़े हेज फंड की शुरुआत कर रचा है इतिहास
माला गांवकर के सर्गोकैप पार्टनर्स ने 1.8 अरब डॉलर के मैनेजमेंट के साथ ट्रेडिंग शुरू की है। यह ट्रेडिंग इंडस्ट्री के इतिहास में एक महिला के नेतृत्व में हुई हेज फंड की सबसे बड़ी शुरुआत है। माला का जन्म अमेरिका में हुआ लेकिन वह भारत के बेंगलुरु शहर में पली-बढ़ीं।