अमेरिका में भारतीय मूल के चार सांसद- प्रमिला जयपाल, अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना को संसद की प्रमुख समितियों में अहम जिम्मेदारी दी गई है। यह दिखाता है कि अमेरिकी राजनीति में भारतीय समुदाय की अहमियत किस तरह बढ़ रही है। वाशिंगटन की सांसद प्रमिला जयपाल को इमिग्रेशन संबधी ताकतवर उप-समिति में रैंकिंग सदस्य बनाया गया है। वह पहली प्रवासी हैं, जिन्हें इस कमिटी में नेतृत्वकारी भूमिका दी गई है।
उनके अलावा छह बार के सांसद अमी बेरा को सिलेक्ट कमिटी ऑन इंटेलिजेंस का सदस्य बनाया गया है। इलिनोइस के राजा कृष्णमूर्ति को चीन संबंधी मामलों पर हाल में गठित स्थायी समिति में रैंकिंग सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अतिरिक्त रो खन्ना को भी इस कमिटी का सदस्य बनाया गया है।