Skip to content

जनरल एटॉमिक्स के Chief Executive डॉ. विवेक लाल को अमेरिका राष्ट्रपति ने दिया यह विशेष अवार्ड

भारतीय मूल के लाल को यह प्रशस्ति पत्र अमेरिकॉर्प्स (AmeriCorps) और राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से प्रदान किया गया है। अमेरिकॉर्प्स अमेरिकी सरकार का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य समुदायों की सेवा के लिए अमेरिकी नागरिकों को साथ लाने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

जनरल एटॉमिक्स (General Atomics) के सीईओ डॉ. विवेक लाल को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 'कृतज्ञ मान्यता के साथ' (With Grateful Recognition) प्रशस्ति पत्र सहित 'लाइफटाइम अचीवमेंट' अवार्ड से सम्मानित किया है। कंसास की विचिटा स्टेट यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी करने वाले लाल को दिए गए इस प्रशस्ति पत्र पर राष्ट्रपति बाइडेन ने खुद हस्ताक्षर किए हैं।

एक भारतीय राजनयिक के बेटे डॉ. लाल भारतीय मूल के उन कुछ शख्सियतों में से एक थे जिन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान मिलने के लिए आमंत्रित किया था। 

भारतीय मूल के लाल को यह प्रशस्ति पत्र अमेरिकॉर्प्स (AmeriCorps) और राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से प्रदान किया गया है। अमेरिकॉर्प्स अमेरिकी सरकार का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य समुदायों की सेवा के लिए अमेरिकी नागरिकों को साथ लाने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देना है। वहीं जनरल एटॉमिक्स एनर्जी और डिफेंस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है। इसका मुख्यालय सैन डिएगो कैलिफोर्निया में है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest