Skip to content

भारतवंशी नील मोहन बने YouTube के नए सीईओ, जानें इनकी खासियतें

भारतीय-अमेरिकी डिजिटल साइंस एक्सपर्ट नील मोहन को यूट्यूब का नया सीईओ बनाया गया है। नील मोहन के बारे में बताएं तो वह स्टैनफोर्ड से स्नातक हैं। वह 2008 में गूगल कंपनी में शामिल हुए थे। 2015 में उन्हें यूट्यूब में मुख्य उत्पाद अधिकारी नियुक्त किया गया था।

नील मोहन बने यूट्यूब के नए सीईओ (फोटो फेसबुक नील मोहन)

दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म यूट्यूब की कमान अब एक भारतवंशी के हाथ में होगी। भारतीय-अमेरिकी डिजिटल साइंस एक्सपर्ट नील मोहन को यूट्यूब का नया सीईओ बनाया गया है। नील मोहन मौजूदा सीईओ सुजैन वोजिकी की जगह लेंगे। वोजिकी ने नौ साल बाद 16 फरवरी को इस पद से इस्तीफा दे दिया।

वोजिकी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह उस तकनीकी दिग्गज कंपनी में अपनी मौजूदा भूमिका से हट रही हैं जिसकी शुरुआत लगभग 25 साल पहले उनके गैरेज से हुई थी। अब वह परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत परियोजनाओं पर ध्यान लगा सकेंगी। खबरों के अनुसार वह अल्फाबेट में सलाहकार की भूमिका निभाने की भी योजना बना रही हैं। अल्फाबेट यूट्यूब और गूगल की पैरंट कंपनी है जिसके प्रमुख भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं।

नील मोहन के बारे में बताएं तो वह स्टैनफोर्ड से स्नातक हैं। 2015 में उन्हें यूट्यूब में मुख्य उत्पाद अधिकारी नियुक्त किया गया था। डिजिटल विज्ञापन में उनकी खास विशेषज्ञता है। उन्हें ऐडवर्ड्स, ऐडसेंस और डबलक्लिक सहित गूगल के कई विज्ञापन उत्पादों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का श्रेय भी जाता है।

वह 2008 में गूगल कंपनी में शामिल हुए थे। अभी वह मुख्य उत्पाद अधिकारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। गूगल में शामिल होने से पहले मोहन डबलक्लिक में रणनीति और उत्पाद विकास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे। वहां रहते हुए उन्होंने कंपनी की रणनीतिक योजना बनाई, उत्पाद प्रबंधन टीम का नेतृत्व किया और व्यवसाय को तेजी से बढ़ाया।

नील ने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रबंधन बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं। वह इंटरनेट विज्ञापन ब्यूरो और मोबाइल मार्केटिंग एसोसिएशन के निदेशक मंडल के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री ली है जहां वह आरजे मिलर स्कॉलर रहे। उनके पास स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री भी है। उनकी पत्नी हेमा सरीन मोहन न्यूयॉर्क की मूल निवासी हैं।

Comments

Latest