भारतीय मूल की अमेरिकी जननी रामचंद्रन को ओकलैंड जिले की सिटी काउंसिल का सदस्य चुना गया है। समलैंगिक समुदाय से ताल्लुक रखने वाली जननी इस काउंसिल की सबसे कम उम्र की सदस्य हैं। वह काउंसिल तक पहुंचने वाली पहली दक्षिण एशियाई और अश्वेत LGBTQ महिला भी हैं।
30 वर्षीय अटॉर्नी रामचंद्रन ने कहा है कि वह सिटी काउंसिल में जिला-4 का प्रतिनिधित्व करने पर खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं। ट्विटर पर उन्होंने कहा कि मैं उन सभी की बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और हमारे आंदोलन को खड़ा करने में मदद की। खुद को दक्षिण भारत के एक छोटे से गांव के प्रवासियों की बेटी कहने वाली रामचंद्रन ने कहा कि शपथ ग्रहण के दौरान मैं अपने प्रियजनों को साथ देखकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।