Skip to content

कामयाबी की मूर्ति! अमेरिका की इस विश्वविख्यात यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट बनीं जयति

64 वर्षीय जयति मूर्ति ओरेगॉन स्टेट यूनिवर्सिटी की 16वीं प्रसिडेंट बनी हैं। वह यह पद संभालने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। आईआईटी कानपुर से पढ़ाई करने वाली मूर्ति हायर एजुकेशन इंजीनियरिंग टीचिंग, रिसर्च और सर्विस में एक लीडर हैं।

भारत में जन्मीं प्रख्यात शिक्षाविद जयति वाई मूर्ति को ओरेगॉन स्टेट यूनिवर्सिटी (OSU) का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। ओएसयू का नाम अमेरिका की उन शीर्ष यूनिवर्सिटी में आता जाता है जो अपनी बेहतरीन रिसर्च सुविधाओं खास तौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबॉटिक्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं।

जयति मूर्ति ने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है। उसके बाद वह अमेरिका आ गईं।

64 वर्षीय जयति मूर्ति इस यूनिवर्सिटी की 16वीं प्रसिडेंट हैं और यह पद संभालने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। आईआईटी कानपुर से पढ़ाई करने वाली मूर्ति हायर एजुकेशन इंजीनियरिंग टीचिंग, रिसर्च और सर्विस में एक लीडर हैं। उन्हें विविधता, समानता और समावेश को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।

मूर्ति ने कहा कि विविधता, समानता और समावेशन को आगे बढ़ाना मेरी शीर्ष प्राथमिकता है। एक शिक्षक व प्रशासक के रूप में यह मेरे काम का केंद्र है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहभागिता और वैश्विक समुदाय को सहयोग देना ओएसयू की प्राथमिकताओं में एक हैं।

बता दें कि ओएसयू में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों में सबसे ज्यादा चीन और फिर भारत के छात्र हैं। ओरेगॉन राज्य के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों में 2500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ रहे हैं। इन विश्वविद्यालयों से कई अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी व स्कॉलर भी जुड़े हुए हैं। मूर्ति ने कहा कि इनका अनोखा बैकग्राउंड और अनुभव हमें बहुत समृद्ध अनुभव देता है।

उन्होंने कहा कि मैंने भारत से स्नातक किया और फिर अमेरिका आई। मैं उन चुनौतियों और नए अवसरों को समझती हूं जो आपके सामने आ सकते हैं। ओरेगॉन राज्य में हम आपकी मदद के लिए मौजूद हैं। हम यहां वैश्विक समस्याओं का समाधान ढूंढने का काम कर रहे हैं। इसमें अब और तेजी आएगी।

Comments

Latest