कनाडा के ब्रैम्पटन सिटी में पहली बार एक पगड़ीधारी सिख को डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया है। यह कीर्तिमान रचने वाले हरकीरत सिंह को यह पद चार साल (2022-2026) के लिए मिला है। साल 2018 से 2022 के बीच वार्ड नौ और 10 के लिए वह ब्रैम्पटन के सिटी काउंसिलर भी रह चुके हैं।
डिप्टी मेयर के तौर पर हरकीरत सिंह काउंसिल और अन्य समितियों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। मेयर की अनुपस्थिति में वह उनकी ओर से औपचारिक और नागरिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संभालेंगे। मेयर पैट्रिक ब्राउन ने कहा कि हरकीरत सिंह एक समर्पित और मेहनती काउंसिलर हैं और उन्होंने कई बेहतरीन काम किए हैं।