Skip to content

क्रिसमस के लिए शानदार जगह है गोवा, अलग होती है यहां की छटा

इतिहासकार बताते हैं कि ग्लोबलाइजेशन यानी वैश्वीकरण का दौर आने से पहले ही गोवा की क्रिसमस मिठाइयों को एक ग्लोबल टच मिल चुका था। क्रिसमस पर अगर गोवा में हैं तो कुलकुल और शंकरपाली का स्वाद लेना मत भूलिएगा। यहां के भोजन में आपको अंग्रेजी और पुर्तगाली प्रभाव के साथ अन्य देशों का असर देखने को मिलेगा।

Photo by Ravi Sangar / Unsplash

वसुधैव कुटुम्बकम का अर्थ है 'पूरी धरती एक घर है' और यह गोवा में क्रिसमस पर एकदम सटीक बैठता है। भारत के इस सबसे छोटे राज्य के पूरी दुनिया में बिखरे हुए प्रवासी इस मौके पर बड़ी संख्या में अपने घर की ओर लौटते हैं। हाथ से बनाए गए सितारों और जगमगाती रोशनी के बीच यहां की गलियां मानो जादुई हो जाती हैं।

Cafes of Goa
Photo by Kishore V / Unsplash

क्रिसमस के दौरान आपको यहां हर ओर गिटार की धुनें सुनने को मिलेंगी और कोंकणी, पुर्तगाली व अंग्रेजी में लोग आपको कैरोल गाते मिल जायेंगे। इस त्योहार के मौके पर यहां की हर रसोई से स्थानीय व्यंजनों की वो सुगंध आती है जो उन रास्तों की छाप लिए हैं जो पूरी दुनिया जाते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest