स्क्रैप पेपर को बेकार की चीज माना जाता है लेकिन भारतीय मूल की एक महिला ने इसी रद्दी कागज से स्कॉटलैंड में 1000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर ली। दिल्ली की रहने वाली पूनम गुप्ता ने स्कॉटलैंड में पहले नौकरी खोजने की कोशिश की, जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने रद्दी कागज का बिजनेस शुरू किया और यूरोप-अमेरिका में इसका मार्केट बनाया। आज वह नौ कंपनियों की मालिक हैं और 60 से ज्यादा देशों में बिजनेस करती हैं।
पूनम गुप्ता ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक ऑनर्स किया है। उसके बाद उन्होंने एमबीए की डिग्री ली। 2022 में पुनीत से विवाह किया जो स्कॉटलैंड में मेडिकल क्षेत्र में काम करते थे। पूनम की योजना वहां नौकरी करने की थी लेकिन स्कॉटलैंड में उन्हें नौकरी नहीं मिली। उन्होंने इसके बाद किसी नए काम में हाथ आजमाने का फैसला किया। इसी दौरान उन्हें महसूस हुआ कि यूरोप और अमेरिका में टनों के हिसाब से अच्छी क्वॉलिटी का स्क्रैप पेपर रोज रद्दी में फेंका जाता है।