'नया भारत' बनाने के लिए प्रवासियों की इस तरह से मदद ले रहा है FICCI
भारत का इंडस्ट्री चैम्बर प्रवासी भारतीयों का निवेश आकर्षित करने के लिए अहम योगदान दे रहा है। इसने एक डायस्पोरा डिविजन भी स्थापित किया है, जिसका उद्देश्य भारत की आर्थिक प्रगति में प्रवासी भारतीयों की मदद लेना है।
