न्यू जर्सी के होबोकेन से मेयर रवि भल्ला राज्य के 8वें जिले से कांग्रेसी रॉब मेनेंडेज़ को चुनावी चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। पहली बार कांग्रेस में पहुंचे रॉब मेनेंडेज़ अमेरिकी सीनेटर बॉब मेनेंडेज़ के बेटे हैं।
भल्ला के चुनावी इरादों को देखते हुए मेनेंडेज़ सीनियर ने अपने पद पर बने रहने का ऐलान कर दिया है। हालांकि एक दर्जन से ज्यादा सीनेट के डेमोक्रेटिक नेता उन पर इस्तीफा देने का दवाब बना रहे हैं। मेनेंडेज़ और उनकी पत्नी पर मिस्र सरकार को संवेदनशील जानकारी देने के बदले भ्रष्टाचार करने और रिश्वत लेने का आरोप है। हालांकि दंपति आरोपों से इनकार करते हैं।
रवि भल्ला होबोकन सिटी काउंसिल के आठ साल तक सदस्य रहे हैं। 2017 में उन्होंने न्यूजर्सी में पहले सिख के तौर पर चुनाव जीतकर मेयर बनने का गौरव हासिल किया था। नवंबर 2021 में वह फिर से जीते। उनके प्रवक्ता रॉब होरोविट्ज़ का कहना है कि होबोकेन के लोगों की भलाई के लिए भल्ला कांग्रेस का चुनाव लड़ने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। अगर वह चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो 8वें जिले के डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में मजबूत प्रत्याशी बनकर उभरेंगे।
भल्ला ने पहली बार जब होबोकन में अपनी जड़ें जमाईं, उस वक्त उनकी उम्र 26 साल थी। उनकी वेबसाइट पर उन्होंने लॉ स्कूल से स्नातक करने के बाद नेवार्क, न्यूजर्सी में एक लॉ फर्म में पहली नौकरी शुरू की थी। वह वुडलैंड पार्क में पले-बढ़े और एक नागरिक अधिकार वकील के रूप में राष्ट्रीय पहचान हासिल की