अगर आप साई-फाई हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने लॉर्ड ऑफ द रिंग्स मूवीज़ जरूर देखी होगी। उसमें हॉबिट का किरदार लोगों को खूब पसंद आता है। अब आप खुद भी हॉबिट के घर में रहने का लुत्फ उठा सकते हैं!
जी हां, भारत के नागालैंड में एक नौजवान ने हॉबिट हाउस तैयार किया है। रोमांच के शौकीन सैलानी इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस हॉबिट हाउस के बनने की कहानी भी दिलचस्प है।