इस भारतवंशी ने बाइडेन के भाषण को शब्दों में पिरोया, हो रही तारीफ
विनय रेड्डी वाइट हाउस में स्पीच राइटिंग डायरेक्टर हैं। यह जिम्मेदारी संभालने वाले वह पहले एशियाई अमेरिकी हैं। वाइट हाउस के संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड ने कहा कि रेड्डी जटिल से जटिल पॉलिसी कॉन्सेप्ट को समझ लेते हैं और उसे सुंदर और सहज भाषा में ढालकर लिख देते हैं।
