भारत के ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या क्रिकेट की पिच पर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी स्टाइल के मुरीद लोगों की संख्या इंस्टाग्राम पर भी दिनोंदिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। अब वह दुनिया के ऐसे सबसे नौजवान क्रिकेटर बन गए हैं जिसके इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन (ढाई करोड़) फॉलोअर्स हैं। सोमवार को हार्दिक पंड्या ने खुद इसके बारे में बताया।
https://www.instagram.com/p/CpcTt7xJ1Lc/
29 साल के हार्दिक पिछले कुछ वर्षों में अपने शानदार खेल की वजह से क्रिकेट की दुनिया में छा गए हैं और सितारे की तरह चमक रहे हैं। खेल के साथ-साथ शानदार निजी जिंदगी और फैन्स से रूबरू होने के खास अंदाज की वजह से उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में उन्होंने सर्बिया मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी की है।
सोमवार को हार्दिक ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने 25 मिलियन फॉलोअर होने की जानकारी देते हुए फैन्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मेरा हर फॉलोअर मेरे लिए खास है और इन वर्षों में सबने मुझे जो प्यार और सहयोग दिया, मैं उसके लिए उनका दिल से आभारी हूं। उन्होंने 25 मिलियन फैन्स होने की खुशी 25 सवालों के साथ मनाई। ये 25 रैपिड फायर सवाल उनकी पत्नी ने पूछे और हार्दिक ने अपने पपी के साथ खेलते हुए उनके जवाब दिए।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में नंबर वन पर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। उनके 555.7 मिलियन फॉलोअर हैं। उसके बाद लियोनेल मेसी (436.9 मिलियन) और सिंगर सेलेना गोमेज (394 मिलियन) हैं। भारतीयों की बात करें तो क्रिकेटर विराट कोहली इंस्टाग्राम पर टॉप पर हैं।