माइक्रोसॉफ्ट में लंबे समय से कॉरपारेट उपाध्यक्ष रहे गुरदीप पाल ने अब कंपनी को अलविदा कहने का मूड बना लिया है। एक जानी-मानी वेबसाइट के मुताबिक वह अगले महीने इस्तीफा देने वाले हैं।
चंडीगढ़ शहर में पले बढ़े गुरुदीप 1990 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े थे। 33 साल तक कंपनी में काम करने वाले पाल ने स्काइप, बिंग जैसे उत्पादों के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी।