भारतीय मूल की अमेरिकी गीता राव गुप्ता को अमेरिकी सीनेट ने विदेश मंत्रालय में वैश्विक महिला मामलों के दूतावास प्रभारी नियुक्त करने की पुष्टि की है। गीता के नाम की पुष्टि अमेरिकी सीनेट ने इस सप्ताह की शुरुआत में 47 के मुकाबले 51 मतों से की थी। भारत के मुंबई में जन्मीं गीता राव गुप्ता ने बेंगलुरु विवि से मनोविज्ञान में पीएचडी की हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में एमए किया है। उनका जीवन महिलाओं के विकास के मुद्दे पर पूरी तरह से समर्पित है।
Dr. Geeta Rao Gupta was confirmed by the U.S. Senate as the Ambassador-at-Large for the Office of Global Women’s Issues. @StateDept looks forward to her efforts to promote women and girls' rights through U.S. foreign policy. pic.twitter.com/lm8X3lcIAe
— The Secretary's Office of Global Women's Issues (@StateGWI) May 12, 2023
अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। विभाग की तरफ से बताया गया है कि गीता अमेरिकी विदेश नीति के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं।
"Geeta is an exceptional feminist leader who will be incredible in her role as Ambassador at Large...," stated Ravi Verma, Regional Director, @ICRWAsia while congratulating Dr Geeta Rao Gupta.
— ICRW Asia (@ICRWAsia) May 11, 2023
Read the full statement:#ICRW #women #Ambassador pic.twitter.com/JLfk0eZjac
इस मौके पर गीता राव ने कहा कि दुनिया भर में महिलाओं को कई असमानताएं और अपमान का सामना करना पड़ता है, जो उन्हें अर्थव्यवस्था में पूरी तरह से भाग लेने से रोकती हैं। संघर्ष, आपात स्थिति और मानवीय संकट की स्थितियों में महिलाएं विशेष रूप से कमजोर नजर आती हैं। लेकिन गीता राव का मानना है कि जब महिलाओं के पास आर्थिक सुरक्षा होती है और वे अपने समाजों में भाग लेने में पूरी तरह से सक्षम होती हैं, तभी कोई देश अधिक समृद्ध, शांतिपूर्ण और स्थिर हो सकता है।
We are honored to have worked with Geeta and are incredibly grateful for her support, advice, and energy over the years. We wish her the best of luck in this vital role for #GenderEquality and look forward to working with her in this new capacity.
— Co-Impact (@coimpactcollab) May 12, 2023
> https://t.co/yg7uRe444v (2/2)
गीता के मुताबिक मुझे अमेरिकी नागरिक और पहली पीढ़ी का प्रवासी होने पर गर्व है। गीता का कहना है कि पिछले तीन दशकों विभिन्न पदों पर रहते हुए और अपने काम के दौरान मैंने सीखा है कि आर्थिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत सुरक्षा की गारंटी महिलाओं को समृद्ध करने के लिए महत्वपूर्ण तत्व हैं। और जब वे ऐसा करती हैं तो उनके परिवार, समुदाय और राष्ट्र भी ऐसा ही करते हैं।
LOGGED NEW SENATE VOTE (121)
— CATargetBot0001 (@CATargetBot0001) May 10, 2023
Geeta Rao Gupta, of Virginia, to be Ambassador at Large ...https://t.co/DGyx9Uto5C pic.twitter.com/pW6z6RJTL8
गीता के मुताबिक यही कारण है कि मैंने ऐसी नीतियों और कार्यक्रमों की वकालत करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है जिससे महिलाओं और लड़कियों को अपनी आर्थिक और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का अवसर मिले। साथ ही वे हिंसा या भेदभाव के डर के बिना सम्मान के साथ अपना जीवन जी सकें। गुप्ता ने कहा कि जब से 2009 में वैश्विक महिला मुद्दों के लिए राजदूत पद स्थापित किया गया था, तब से यह मुद्दा अमेरिकी विदेश नीति की प्राथमिकता रहा है।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #geeta_rao_gupta #America #US_Senate #ambassador