कर्नाटक संगीत की मशहूर गायिका, संगीतकार और वक्ता अरुणा साईराम को फ्रांस सरकार ने सर्वोच्च सम्मान- शेवेलियर डी ल'ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस पुरस्कार से सम्मानित किया है। भारतीय मूल की अरुणा को यह पुरस्कार गायन कौशल के साथ ही भारत-फ्रांस संबंधों के विकास में योगदान के लिए दिया गया है।
भारत के चेन्नई में फ्रांस के महावाणिज्य दूत लिसे टैलबोट बर्रे ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि फ्रांसीसी गणराज्य की संस्कृति मंत्री रीमा अब्दुल मलक ने अरुणा साईराम को यह पुरस्तर देने के लिए चुना है।