अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की डिप्टी असिस्टेंट रह चुकीं सोनल शाह को टेक्सास ट्रिब्यून का अगला सीईओ नियुक्त किया गया है। वह जनवरी 2023 से यह पद संभालेंगी। शाह ने ओबामा के साथ काम करते हुए व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ सोशल इनोवेशन एंड सिविक पार्टिसिपेशन का निर्माण भी किया था। उन्हें मार्च में नई होमलैंड सिक्योरिटी एडवाइजरी काउंसिल में नियुक्त किया गया था।
बता दें कि टेक्सास ट्रिब्यून एक ऑनलाइन न्यूजपेपर है और इसकी स्थापना तीन नवंबर 2009 को की गई थी। शाह 'टेक्सास ट्रिब्यून' के अगले सीईओ के तौर पर इवान स्मिथ की जगह लेंगी। स्मिथ ने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा कि मुझे यकीन है कि सोनल शाह इस अहम समाचार संगठन और अद्भुत नागरिक संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।