भारतीय मूल के संदीप प्रसन्ना अब वाशिंगटन की लॉ फर्म मिलर एंड शेवेलियर चार्टर्ड के साथ जुड़ गए हैं। अमेरिकी कांग्रेस में जांच सलाहकार और जॉर्जटाउन में लॉ प्रोफेसर रहे प्रसन्ना को कंपनी के लिटिगेशन विभाग में सीनियर एसोसिएट की जिम्मेदारी दी गई है।
भारतीय-अमेरिकी प्रसन्ना यूएस कैपिटल पर 6 जनवरी को हमले की जांच के लिए यूएस हाउस सेलेक्ट कमेटी में शामिल रहे हैं। इससे पहले राष्ट्रपति बाइडेन ने प्रसन्ना को न्याय विभाग में सेवा का अवसर दिया था। प्रसन्ना के जॉर्जटाउन प्रोफाइल के अनुसार अपनी पुरानी भूमिका में उन्होंने विभागीय नेतृत्व और नामितों को रणनीतिक सलाह प्रदान की तथा विभाग की विधायी प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाया। वह सुरक्षा, आतंकवाद रोकथाम, घरेलू आतंकवाद और नागरिक अधिकारों से जुड़ी कई समितियों में सलाहकार के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।