धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य के उधमपुर जिले में स्थित पटनीटॉप एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अब पटनीटॉप विकास प्राधिकरण ने बेहद ऊंचाई पर स्थित घास के विशाल मैदान नाथ टॉप पर एक फ्लावर वैली (फूलों की घाटी) बनाई है। हर-भरे मैदान में रंग-बिरंगे फूलों का गुलदस्ता तैयार करने के लिए यहां हजारों पौधे लगाए गए हैं।
पटनीटॉप टूरिज्म सर्किट परियोजना के तहत बनाई गई इस वैली का उद्देश्य यहां पर पर्यटन बढ़ाने के साथ जैवविविधता व सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है। इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पटनीटॉप के घास के मैदान पर फूलों की घाटी विकसित कर रहे हैं।