भारत में ट्रेन से घूमने लायक ये हैं सबसे दिलचस्प दर्शनीय स्थल
भारत में कुदरती नजारों का दीदार करने वाले सैलानियों की पसंद ट्रेन है। ट्रैफिक जाम और सुरक्षा के लिहाज से सड़क मार्ग से यात्रा चुनौती भरा हो गया है। हवाई जहाज से तो सभी जगहों पर जाया भी नहीं जाता। हवाई अड्डे की अव्यवस्था से तो सभी परिचित होंगे। लिहाजा भारत में लग्जरी ट्रेनें भी शुरू की गई हैं।
